घर में नहीं रहेगा दुख-दर्द, नहीं होगी धन हानि, अगर इन बातों का रखेंगे ध्‍यान

Image credit: Getty

कहा जाता है कि नल का टपकना शुभ नहीं होता. इसे धन की बर्बादी माना जाता है.

Image credit: Getty
Image credit: Getty

खराब घड़ियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा माना गया है कि ये आपके अच्‍छे समय पर ग्रहण की तरह होती हैं.

Image credit: Getty

मंगलवार और गुरुवार को नाखून काटना वर्जित माना गया है. कहा जाता है कि ऐसा करने से बुद्धि, धन, ज्ञान, शिक्षा के क्षेत्र में नुकसान हो सकता है.

Image credit: Getty

एकादशी के दिन चावल खाना अशुभ माना गया है.कहते हैं कि जिस दिन महर्षि मेधा ने शरीर त्यागा था, उस दिन एकादशी थी, तभी से इस दिन चावल खाना सुख-समृद्धि में बाधा ला सकता है.

Image credit: Getty

आटे के पिंड बनाकर फ्रिज या किचन में रखना आपके लिए धन हानि उत्‍पन्‍न कर सकता है.

Image credit: Getty

घर का दरवाजा या खिड़कियां अगर आवाज करती हैं तो इससे घर की बरकत में रूकावटें आती हैं.

Navratri 2023: नवरात्रि में कलश स्थापित करते समय न करें ये गलतियां, हो सकते हैं अशुभ परिणाम

Image credit: Getty
क्लिक करें