Ganga Dussehra 2023: आज के दिन ये एक काम दिलाएगा आपको हर पाप से मुक्ति
 Image credit: Pixabay
           इस बार गंगा दशहरा पर्व पूरे भारत में 30 मई 2023 यानि मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा. 
 Image credit: Pexels
              पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि मां गंगा का अवतरण इसी दिन धरती पर हुआ था. 
 Image credit: Pixabay
              ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा में डुबकी लगाने से 10 हजार पापों से मुक्ति मिलती है.
 Image credit: Pixabay
              मुख्य रूप से इसमें तीन प्रकार के पापों का नाश होता है. इसमें दैहिक, वाणी और मानसिक रूप से किए गए पाप धुल जाते हैं.
 Image credit: Pixabay
              गंगा में स्नान करते समय इस दिन "ओम नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः" मंत्र का जाप करना शुभ होता है.
 Image credit: Pixabay
              हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 29 मई सुबह 11:49 पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 30 मई दोपहर 01:07 पर होगा.
 Image credit: Pixabay
               आस्था की और खबरों के लिए
 Image credit: Pexels   क्लिक करें