Image credit : pexels.com

फल खाने से जुड़े इन नियमों को आप भी जान लीजिए 

Image credit : pexels.com

खाना खाने के बाद फल खाने से खासा परहेज करना चाहिए. खाने के तुरंत बाद फल खाए जाएं तो एसिडिक हो जाते हैं और पोषण भी खो देते हैं. 

Image credit : pexels.com

हमेशा सिर्फ एक ही फल नहीं खाने चाहिए बल्कि अलग-अलग फलों को डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. इससे सभी पोषक तत्व शरीर को मिलते हैं. 

Image credit : pexels.com

जिन फलों के छिलके खाए जा सकते हैं उन्हें खा लेना चाहिए. इससे शरीर को सभी जरूरी एंटी-ऑक्सींडेंट्स और विटामिन मिलते हैं. 

Image credit : pexels.com

फलों के जूस पीने से बेहतर ताजा फल खाना है. इससे उनमें मौजूद फाइबर शरीर को बेहतर तरह से मिलता है. वहीं, पैकेटबंद जूस से खासा परहेज करना चाहिए.

Image credit : pexels.com

फलों को दुग्ध पदार्थों के साथ खाने से बचना चाहिए. मिल्क प्रोडक्ट्स के साथ फल खाए जाएं तो पाचन को खराब कर सकते हैं. 

Image credit : pexels.com

एसिडिक और मीठे फलों को अलग-अलग खाना जरूरी है. इनसे पाचन में दिक्कत होती है. केले और स्ट्रॉबेरीज साथ खाने पर पाचन बिगड़ता है. 

Image credit : pexels.com

देररात फल खाने पर नींद आने में दिक्कत हो सकती है. फलों को दिन में खाना सही रहता है क्योंकि दिन में मेटाबॉलिज्म ज्यादा एक्टिव होता है. 

बालों को मलमल सा मुलायम बना देते हैं ये बीज

Click Here