Image credit: Unsplash


लंच से पहले खाएंगे ये हेल्दी स्नैक्स तो सेहत रहेगी अच्छी

लंच से पहले मिड मील में हार्ड बॉइल्ड अंडे खाए जा सकते हैं. ये सुबह के समय लग रही भूख तो मिटाते ही हैं, साथ ही इन्हें खाने पर लंच होने तक भूख नहीं लगती है. 

Image credit: Pexels


मखाने भी अच्छे और हेल्दी स्नैक्स हैं. मखाने को ब्रेकफास्ट के बाद और लंच से पहले खाया जा सकता है. आप मखाने सादे भी खा सकते हैं या फिर इन्हें रोस्ट करके खाएं.

Image credit: istock
Image credit: Pexels

फलों में बेरीज दही के साथ खाने के लिए सबसे अच्छी साबित होती हैं. इनके एंटी-ऑक्सीडेंट्स और प्रोबायोटिक्स सेहत अच्छी रखते हैं.

Image credit: Pexels

लंच से पहले कुछ हल्का खाने का मन हो तो एक कटोरी ओटमील खा लें. इनमें दूध और शहद डालें और स्वाद एंजॉय करके खाएं. यह वजन घटाने के लिए भी अच्छा स्नैक है. 

Image credit: Pexels

फलों में सेब, अमरूद और नाशपाती स्नैक्स की तरह मिड मील में खाए जा सकते हैं. लंच से पहले इन्हें खाने पर पेट तो भरता ही है साथ ही वजन भी कम होता है.

और देखें

कैसे लगाएं केले का छिलका कि निखर जाए चेहरा

ndtv.in/lifestyle