Byline: Ruchi Pant

21/08/25

घर पर बनाएं फेस स्क्रब जो हटाए ब्लैकहेड्स

Image credit: Unsplash

ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती कम कर देते हैं और समय पर इन्हें साफ करना ज़रूरी होता है.

Image credit: Unsplash

घर पर बने नेचुरल स्क्रब से ब्लैकहेड्स हटाना आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है.

Image credit: Pexels

चावल का आटा और दही मिलाकर हल्के हाथों से रगड़ें, यह ब्लैकहेड्स साफ करता है.

Image credit: Unsplash

शहद और नींबू का मिश्रण त्वचा की गहराई में जाकर रोमछिद्रों को साफ करता है.

Image credit: Unsplash

ओट्स और गुलाबजल से बना स्क्रब स्किन को सॉफ्ट बनाकर ब्लैकहेड्स कम करता है.

Image credit: Unsplash

चीनी और नारियल तेल का स्क्रब चेहरे से ब्लैकहेड्स और गंदगी हटाने में मदद करता है.

Image credit: Unsplash

हफ्ते में 2 बार यह घरेलू स्क्रब लगाने से चेहरा साफ और दमकता हुआ नजर आता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here