@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Pexels

इन फेस पैक्स से त्वचा चमक जाती है 

निखरी त्वचा पाने के लिए पपीते में शहद मिलाकर लगाया जा सकता है. 20 मिनट बाद चेहरा धोने पर चमक नजर आती है. 

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

मैल छुड़ाने के लिए नींबू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखा जा सकता है.

केले और शहद को मिलाकर लगाने से भी स्किन पर असर नजर आता है. यह फेस पैक ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा है. 

Image Credit: Pexels

दही और बेसन को साथ मिलाएं और थोड़ी हल्दी डालकर पेस्ट बना लें. चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए इस फेस पैक को लगाकर देखें.

Image Credit: Pexels

खीरे के रस में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और चेहरा ग्लो करता है. 

Image Credit: Pexels

करी पत्तों से इस तरह घटने लगेगा तेजी से वजन

click here Image Credit: istock