Image credit : istock

ये एक्सरसाइज फेस पर जमा फैट कम कर देंगे आसानी से

अगर आपका चेहरा और चिन फैट के कारण लटकने लगा है तो फिर आपको उसे कम करने के बारे में सोचना चाहिए.

Image credit : istock

नहीं तो फिर आप समय से पहले बूढ़ी नजर आने लगेंगी. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ आसान एक्सरसाइज के बारे में बताने वाले हैं.

Image credit : istock

जिसको करने से आपके चेहरे और ठुड्डियों के आस आपस जमी चर्बी आसानी से गलना शुरू हो जाएगी. 

Image credit : istock

डबल चिन को कम करने के लिए आप चिन लिफ्ट योग करें. इसमें आप अपनी ठुड्डी को उठाकर सीलिंग की तरफ देखें. 

Image credit : istock

पाउट एक्सरसाइज करके आप अपने गालों से फैट को कम कर सकती हैं. इससे आपके चिक्स टाइट होंगे और चेहरे को अच्छा आकार मिलेगा.

Image credit : istock

अल्फाबेट एक्सरसाइज में बस आपको ओ और ई बोलना है तेज-तेज जिससे आपके गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव हो. इससे डबल चिन जल्दी कम होती है.

Image credit : istock
Image credit : istock

इसमें आपको सीधा खड़ा होना है फिर अपने कमरे की छत की ओर गर्दन उठाकर देखते हुए पाउट बनाना है. इससे आपकी चिन की चर्बी गलाने में मदद मिलेगी.

और देखें

सहजन की पत्तियां खाने के हैं अनगिनत फायदे

ndtv.in/lifestyle