एक्सपर्ट ने बताया घरों में क्यों हो रहे हैं AC ब्लास्ट

Story created by Renu Chouhan

आजकल AC और फ्रिज ब्लास्ट के केसेज़ दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं.

Image Credit: PTI

ऐसा क्यों हो रहा है बता रहे हैं Daewoo India के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर एचएस. भाटिया.

Image Credit: PTI

1. सबसे आम वजह है AC का ज्यादा यूज़, पूरे दिन AC चलाने से घर तो ठंडा रहता है लेकिन AC खुद गरम हो जाता है.

Image Credit: PTI

2. AC को हर सीज़न चलाने से पहले उसकी सर्विस करानी चाहिए, इससे धूल-मिट्टी से हुआ फिल्टर और तारों में ब्लॉकेज हट जाता है.

Image Credit: Unsplash

3. AC सर्विस के दौरान इसके तारों पर भी खास ध्यान दें, कई जगह से वायरिंग में गड़बड़ी भी ब्लास्ट का कारण बनती है.

Image Credit: Unsplash


4.  AC चाहे विंडो हो या स्प्लिट, दोनों के ही फैन को खुली जगह में रखना होता है. ऐसा न करने पर भी ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है.

Image Credit: Unsplash

यानी AC की सर्विस कराने के बाद दिन में जितना हो सके कम चलाएं. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

5 गलतियों की वजह से फट रहे हैं गाड़ियों के CNG सिलेंडर, बता रहे हैं एक्सपर्ट

Click Here