ये 5 फल खाली पेट खाएंगे तो मिलेंगे कई फायदे

Image credit: Pexels


केले को सुबह उठते ही खाली पेट खाया जा सकता है. यह एनर्जी बूस्ट करता है और पौटेशियम से भरपूर होने के चलते दिल की सेहत को बेहतर बनाता है. 

Image credit: Pexels


सेब फाइबर से भरपूर होता है और पाचन को अच्छा रखता है. सेब में फायदेमंद एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ऑवरऑल हेल्थ को अच्छा रखते हैं. 

Image credit: Pexels


सुबह उठकर खाली पेट तरबूज खाने पर शरीर को हाइड्रेशन मिलता है. तरबूज में लाइकोपीन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट होता है जो हार्ट और स्किन हेल्थ को अच्छा रखने में मददगार है. 

Image credit: Pexels


फाइबर से भरपूर फलों की गिनती में नाशपाती भी आता है. नाशपाती से पाचन अच्छा रहता है और इससे शरीर को विटामिन, खनिज और पौटेशियम भी मिलता है.

Image credit: Pexels


खाली पेट पपीता खाने पर इससे शरीर को पपैन मिलता है जोकि एक तरह का एंजाइम है और जिससे पाचन अच्छा रहता है. पपीता विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत भी है. 

Image credit: Pexels

कमजोर हड्डियों के लिए महिलाएं खा सकती हैं कैल्शियम से भरपूर चीजें

Image credit: Pexels

Click Here