@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

कपड़ों को ताजा और महकता हुआ बनाए रखने के आसान टिप्स

Image Credit: Unsplash

05/03/25

Image Credit: Pexels

हल्की खुशबू वाले एंटी-बैक्टीरियल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें ताकि कपड़े साफ और फ्रेश बने रहें.

कपड़े धोते समय थोड़ा सफेद सिरका या बेकिंग सोडा मिलाने से दुर्गंध दूर होती है और कपड़े ताजगी से भर जाते हैं.

Image Credit: Pexels

कपड़ों को ताजी हवा और धूप में सुखाने से उन पर बैक्टीरिया और फंगस नहीं पनपते और वे लंबे समय तक महकते रहते हैं.

Image Credit: Pexels

लॉन्ड्री में कुछ बूंदें फैब्रिक सॉफ्टनर या लैवेंडर ऑयल डालने से कपड़ों में हल्की सुगंध बनी रहती है.

Image Credit: Pexels

कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले अच्छी तरह सुखा लें  या कपूर के पैकेट रखें ताकि नमी और बदबू न हो.

Image Credit: Pexels

गर्म प्रेस करने से कपड़े से बैक्टीरिया हटते हैं और वह ज्यादा समय तक साफ और महकते रहते हैं.

Image Credit: Pexels

अलमारी और कपड़ों को समय-समय पर साफ करें  ताकि वे ताजगी बरकरार रखें.

Image Credit: Pexels

और देखें

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

click here