@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Pexels

सर्दियों में ऐसे बनेंगे ड्राई होंठ मुलायम 

कटे-फटे होंठों से छुटकारा पाने और होंठों को मुलायम बनाने के लिए नारियल तेल लगाया जा सकता है. इसे होंठों पर आधा घंटा लगाकर रखें. 

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

एवोवेरा जैल को होंठों पर लगाने से लिप्स ड्राई नहीं होते और उनको नमी मिलती है. इससे होंठों को गुलाबी बनने में भी मदद मिलती है. 

एक चम्मच दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाकर होंठों पर लगाई जा सकती है. इससे होंठों पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती है.

Image Credit: Pexels

होंठों पर शुगर स्क्रब लगाया जा सकता है. चीनी और नारियल तेल को मिलाकर होंठों पर लगाने से होंठ एक्सफोलिएट होते हैं. 

Image Credit: Pexels

चुकुंदर के रस को होंठों पर रोजाना लगाया जाए तो होंठ गुलाबी बनने लगते हैं. चुकुंदर के रस में नारियल तेल मिलाकर लगाएं.

Image Credit: Pexels

शहद और एलोवेरा को साथ मिलाकर भी होंठों पर लगा सकते हैं. होंठों का रूखापन कम होता है और होंठ मुलायम बनते हैं. 

Image Credit: Pexels

घी का इस्तेमाल भी होंठों के लिए फायदेमंद होता है. रूखे-सूखे होंठों पर सुबह और शाम घी मलने पर फायदा नजर आता है. 

Image Credit: Unsplash

 शहद में ऑलिव ऑयल और स्ट्रॉबेरी को साथ मिलाकर 10 मिनट होंठों पर लगाकर रखने के बाद धो लें. असर दिखने लगेगा.

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नहीं पीना काढ़ा तो पी लीजिए यह जूस

click here Image Credit: Pexels