Magical Drink: हर सुबह पिएं ये मैजिकल ड्रिंक, मोटापे से लेकर डल फेस भी करेगा चुटकियों में दूर
Image Credit: Istock
@Instagram/saanandverma
केसर सेहत के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं है, केसर न सिर्फ एनर्जी, नींद और मूड बूस्टर है बल्कि, ये आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है.
Image Credit: Istock
केसर न सिर्फ चेहरे के काले धब्बों और डलनेस को दूर करने में मददगार है बल्कि ये बॉडी का फैट भी तेजी से कम करता है.
Image Credit: Istock
केसर ड्रिंक को बनाने के लिए पानी में केसर, इलायची और दालचीनी डालकर 5 मिनट तक उबालें. ठंडा होने के बाद इसमें शहद डालकर पिएं.
Image Credit: Istock
केसर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है. जो पिगमेंटेशन, सन टैन, डार्क स्पॉट और मुंहासे के निशान को हल्का कर सकते है.
Image Credit: Istock
केसर ड्रिंक पिने से आपकी फिटनेस बनी रहेगी, साथ ही इसे सुबह खाली पेट पीने से शरीर को बहुत फायदे मिलते हैं.
Image Credit: Istock
केसर में प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर जैसे ढेरों पोषक तत्व होते हैं. केसर बालों की झड़ने की समस्या को भी दूर करता है.
Image Credit: Istock
Healthy Drinks: ये ड्रिंक्स रखेंगी आपके डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी, सभी पेट संबंधी समस्याएं रहेंगी दूर
click here
Image credit: Pexels