दीवाली की सबसे हेल्दी मिठाई कौन सी है?

Story created by Renu Chouhan

15/10/2025

आज आपको दीवाली के दौरान खूब बिकने वाली 5 हेल्दी मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. अंजीर बर्फी - अंजीर, खजूर, खसखस और ढेरों ड्राय फ्रूट्स से बनी ये मिठाई बहुत हेल्दी होती है.

Image Credit:  Unsplash

इस मिठाई में 300-480 कैलोरी, 12-16 ग्राम फैट और 40-50 ग्राम शुगर होता है.

Image Credit:  Unsplash

2. बेसन लड्डू - हाई प्रोटीन बेसन और गुड़ से बने बेसन के लड्डू काफी हेल्दी होते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

इस मिठाई में 500-660 कैलोरी, 25-40 ग्राम फैट और 8-10 ग्राम प्रोटीन होता है.

Image Credit:  Unsplash

3. काजू पिस्ता रोल - कम मीठी काजू और पिस्ता के गुणों से भरपूर ये मिठाई भी हेल्दी होती है.

Image Credit:  Unsplash

इस मिठाई में भी 480-520 कैलोरी, 25-30 ग्राम फैट और 7-8 ग्राम प्रोटीन होता है.

Image Credit:  Unsplash

4. केसर इमरती - ग्लूटन फ्री ये मिठाई उरद दाल से बनती है, जो कि प्रोटीन का अच्छा सोर्स है.

Image Credit:  Unsplash

इस मिठाई में भी 380 कैलोरी, 17 ग्राम फैट और 3-4 ग्राम प्रोटीन होता है.

Image Credit:  Unsplash

5. ड्राय फ्रूट लड्डू - ये मिठाई बिना चीनी के खजूर, अंजीर, बादाम, काजू, अखरोट से बनी होती है.

Image Credit:  Unsplash

इस मिठाई में भी 110 कैलोरी, 10 ग्राम फैट और 7-9 ग्राम प्रोटीन होता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here