धनतेरस पर साबुत धनिया क्यों खरीदा जाता है?

Story created by Renu Chouhan

13/10/2025

धनतेरस के दिन झाड़ू, सोने-चांदी, बर्तन, घर, गाड़ी की ही तरह साबुत धनिया खरीदने की परंपरा है.

Image Credit:  Unsplash

धनतेरस को धन और समृद्धि का त्योहार माना जाता है.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि ये त्योहार मां लक्ष्मी से जुड़ी हुआ है. 

Image Credit:  MetaAI

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर साबुत धनिया खरीदना धन और व्यापार में वृद्धि का प्रतीक है.

Image Credit:  MetaAI

क्योंकि धनिया शब्द में धन आता है, जो धन-लक्ष्मी से जुड़ा माना जाता है.

Image Credit:  Unsplash

ऐसा माना जाता है कि इस दिन साबुत धनिया खरीदकर पूजा में अर्पित करने से घर में धन की कमी नहीं होती और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Image Credit:  Unsplash

कई लोग इस साबुत धनिया के दाने को लक्ष्मी पूजा के बाद अपनी तिजोरी में रख लेते हैं.

Image Credit:  Unsplash

को कई लोग पूजा के अगले दिन इन साबुत धनिया दानों को मिट्टी में बो देते हैं.

Image Credit:  Unsplash

जब ये धनिया उगने लगते हैं, तो इसे विकास और प्रगति का संकेत माना जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धनतेरस के दिन किस भगवान का पूजन होता है?

धनतेरस की शाम घर के मुख्य द्वार पर दीपक क्यों रखा जाता है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ क्यों है?

Click Here