@Instagram/saanandverma 
Image Credit: istock

इस तरह दूर होगी अंडरआर्म्स की डार्कनेस 

नारियल का तेल अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं. इसे साफ अंडरआर्म्स पर 15 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद अंडरआर्म्स को पानी से धोकर त्वचा साफ कर लें. त्वचा चमक जाएगी. 

Image Credit: istock

एक चम्मच हल्दी और शहद मिला लें. इसमें एक चम्मच दूध मिलाएं और 10 से 15  मिनट इस पेस्ट को लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं.

Image Credit: Pexels

त्वचा से गंदगी हटाकर डार्कनेस कम करने में दही भी काम आ सकती है. इसे अंडरआर्म्स पर लगाने के लिए दही में शहद मिलाएं और 10 मिनट अंडरआर्म्स पर लगाकर रखें.

Image Credit: Pexels

एक आलू लेकर घिस लें और इसे निचोड़कर रस कटोरी में निकालें. इसे अंडरआर्म्स पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. इससे त्वचा साफ होने लगती है. 

Image Credit: Pexels

ताजा एलोवेरा या एलोवेरा का गूदा अंडरआर्म्स पर लगाया जा सकता है. उंगलियों में एलोवेरा लेकर अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट रखने के बाद धो लें.

Image Credit: istock

इन चीजों को खाने से नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा कॉलेस्ट्रोल

click here Image Credit: Pexels