इन चीजों को खाने से नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा कॉलेस्ट्रोल 

Image credit: istock



फाइबर से भरपूर सेब हाई कॉलेस्ट्रोल कम करने में कारगर साबित होते हैं. सेब में डाइट्री फाइबर और पॉलीफेनोल्स होते हैं जो कॉलेस्ट्रोल कम करते हैं. 

Image credit: Pexels



लहसुन का कॉलेस्ट्रोल पर बेहतरीन असर दिखता है. यह अच्छे कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाता है और बुरे कॉलेस्ट्रोल (LDL) को कम करता है. इसे कच्चा ही कूटकर खाया जा सकता है. 

Image credit: Pexels



कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए खानपान में भिंडी शामिल की जा सकती है. रोजाना इसका सेवन कॉलेस्ट्रोल का स्तर घटाता है. इसकी सब्जी या कड़ी बनाकर खा सकते हैं.

Image credit: Pexels



पौटेशियम और फाइबर से भरपूर केले कॉलेस्ट्रोल की डाइट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. इनमें सोल्यूबल फाइबर भी पाया जाता है जो पेट के लिए अच्छा है.

Image credit: Pexels



आधा चम्मच मेथी के दाने रोजाना खाने पर कॉलेस्ट्रोल का स्तर काफी हद तक कम हो जाता है. मेथी के दानों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी खूब होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे हैं. 

Image credit: Pexels

इन घरेलू नुस्खों से भाग जाती है छिपकली

Image credit: istock

Click Here