Image credit: istock


कब्ज से हैं परेशान तो इन 5 चीजों को खाकर देख लीजिए

दही में अलसी के बीज डालकर खाने पर कब्ज की दिक्कत दूर हो सकती है. इनसे शरीर को सोल्यूबल फाइबर की भरपूर मात्रा मिलती है. 

Image credit: istock


आंवला जूस भी कब्ज में राहत देने का काम करता है. एक गिलास पानी में 2 चम्मच आंवले का रस मिलाकर खाली पेट पी लें. पेट साफ हो जाएगा. 

Image credit: Pexels
Image credit: Unsplash

रात में एक गिलास गर्म दूध में घी मिलाकर पीने पर सुबह पेट आराम से खाली हो जाता है. कब्ज से राहत पाने का यह रामबाण नुस्खा है. 

Image credit: Pexels

हरी सब्जियां जैसे पालक और ब्रोकोली विटामिन सी, फाइबर और फोलेट की अच्छी स्त्रोत हैं. इनके सेवन से कब्ज की दिक्कत में आराम मिलता है. 

Image credit: Pexels

एक गिलास गर्म पानी में चिया सीड्स डालकर पीने पर भी कब्ज से राहत मिल सकती है. चिया सीड्स को दही में डालकर भी खा सकते हैं. 

और देखें

कमजोर हड्डियों के लिए महिलाएं खा सकती हैं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें

ndtv.in/lifestyle