Byline: Ruchi Pant

13/10/25

कॉफी फेसपैक से पाएं तुरंत ग्लोइंग स्किन

Image credit: Unsplash

कॉफी सिर्फ सुबह की ताजगी नहीं देती, बल्कि त्वचा को निखारने का बढ़िया उपाय भी है.

Image credit: Unsplash

एक चम्मच कॉफी में थोड़ा सा शहद और दही मिलाकर फेसपैक तैयार करें.

Image credit: Unsplash

इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें.

Image credit: Pexels

सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें, त्वचा एकदम मुलायम महसूस होगी.

Image credit: Unsplash

यह पैक डेड स्किन हटाने और ब्लैकहेड्स कम करने में असरदार होता है.

Image credit: Unsplash

कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों को दूर रखकर त्वचा को जवां बनाए रखते हैं.

Image credit: Unsplash

हफ्ते में दो बार इसका उपयोग करने से नैचुरल ग्लो बढ़ जाता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here