रात में इस पानी से फेस करें क्लीन, चमक जायेगा चेहरा
Byline - Subhashini Tripathi
गुलाब जल का उपयोग सदियों से आपकी सुंदरता को निखारने का काम कर रहा है. आपको रात में महंगी नाइट क्रीम लगाने से बेहतर है इसको अप्लाई करें.
Credits- Pexels.com
Credits- Pexels.com
आप रोज रात में इसको लगाकर स्किन को मसाज दीजिए. फिर पूरी रात इसको चेहरे पर लगा रहने दीजिए और सुबह फेस वॉश कर लीजिए.
अगर आपको रूखी स्किन से राहत चाहिए फिर तो रोज वॉटर बेस्ट है. इससे ड्राई स्किन में नमी बनी रहती है.
Credits- Pexels.com
अगर आपको फेस पर लाल चकत्ते हो गए हैं फिर ये बेस्ट वॉटर है. किसी तरह का संक्रमण है तो आपको आराम पहुंचाएगा.
Credits- Pexels.com
यह डार्क सर्कल को भी कम करता है. 1 चम्मच गुलाब जल में एलोवेरा मिलाकर आंखों के नीचे लगा सकते हैं.
Credits- Pexels.com
यह आपके चेहरे के रिंकल और फाइन लाइन को कम कर सकते हैं. यह त्वचा को यंग और ग्लोइंग बनाने का काम करता है.
Credits- Pexels.com
कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे
Click Here