चेहरे की खुजली को कैसे रोकें?

Byline: Renu Chouhan

चेहरे पर बार-बार खुजली होना खासकर मानसून के मौसम में काफी कॉमन है.

खुजली

Image credit: Pixabay

इसीलिए आपको आज ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप चेहरे की खुजली से आराम पा सकेंगे.

कम

Image credit: Pixabay

गुलाब जल - स्प्रे बॉटल में गुलाब जल भरकर रखें और इससे चेहरे पर स्प्रे करें.

स्प्रे

Image credit: Unsplash

2. मुल्तानी मिट्टी - हफ्ते में दो बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं.

मुल्तानी मिट्टी

Image credit: Pixabay

3.  एलोवेरा जैल - दिन में दो बार चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाएं.

ऐलोवेरा जैल

Image credit: Unsplash

नीम का पानी - नहाते समय नीम की पत्तियों के पानी से नहाएं.

नीम

Image credit: Pixabay

नारियल तेल - अगर आपकी स्किन ड्राय है तो चेहरे पर ज़रा सा नारियल तेल लगा लें.

नारियल तेल

Image credit: Pixabay

इनके अलावा चेहरे को मानसून में माइल्ड फेसवॉश के ही धोएं.

फेसवॉश

Image credit: Unsplash

ऑयली या हैवी क्रीम की जगह जैल बेस्ड क्रीम लगाएं. 

क्रीम 

Image credit: Pixabay

ऑयली या हैवी क्रीम की जगह जैल बेस्ड क्रीम लगाएं. 

क्रीम 

Image credit: Pixabay

चेहरे को साफ कपड़े से ही पोंछे और गंदे हाथ चेहरे पर बार-बार न लगाएं.

सफाई

Image credit: Pixabay

और देखें

आलू के एक टुकड़ा मिटा देगा स्किन से बुढ़ापा, ऐसे करें इस्तेमाल

बरसात के मौसम में घुंघराले बालों की ऐसे करें देखभाल

तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?

प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?

यहां क्लिक करें