Byline: Ruchi Pant

31/07/25

चेहरे पर आलू का रस किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए?

Image credit: Pexels

चेहरे पर आलू का रस लगाने से कई फायदे होते हैं, लेकिन हर किसी की त्वचा के लिए यह फायदेमंद नहीं होता.

Image credit: Unsplash

जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है, उन्हें जलन हो सकती है. ऐसे लोगों को इसे लगाने से बचना चाहिए.

Image credit: Unsplash

अगर किसी को सब्जियों से एलर्जी है, तो आलू भी नुकसान कर सकता है.

Image credit: Unsplash

जिनके चेहरे पर दाने, घाव या स्किन की बीमारी है, उन्हें बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए.

Image credit: Pexels

बहुत रूखी त्वचा वालों की स्किन और ज्यादा सूख सकती है.

Image credit: Unsplash

जिनका स्किन ट्रीटमेंट चल रहा है, उन्हें बिना पूछे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Image credit: Unsplash

बच्चों या बहुत नाज़ुक स्किन वालों को बचना चाहिए.

Image credit: Unsplash

अगर पहली बार लगा रहे हैं, तो पहले थोड़ा सा पैच टेस्ट कर लेना अच्छा होता है.

Image credit: Unsplash

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है.अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here