Byline: Ruchi Pant

10/09/25

चेहरे पर एलोवेरा और हल्दी का फेसपैक लगाने से क्या होता है?

Image credit: Unsplash

एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी देने के काम आता है.

Image credit: Unsplash

हल्दी चेहरे से पिंपल्स और दाग धब्बे कम करने के काम आती है.

Image credit: Unsplash

एलोवेरा और हल्दी से बना फेसपैक त्वचा की चमक को बढ़ाता है.

Image credit: Pexels

इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इन्फेक्शन से बचाते हैं.

Image credit: Unsplash

गर्मियों में यह त्वचा को ताज़गी देता है.

Image credit: Unsplash

रोज़ाना इसे लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है.

Image credit: Unsplash

सप्ताह में तीन बार इसका प्रयोग करने से असर दिखता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here