Image credit : istock
दांतों की सड़न को जड़ से खत्म कर देंगी ये चीजें
Image credit : pexels.com
दांतों की सही तरह से सफाई ना की जाए तो सड़न हो सकती है. सड़न को कम करने के लिए गर्म पानी में नमक डालकर रोजाना कुल्ला कर सकते हैं.
Image credit : pexels.com
नारियल तेल को मुंह में 5 मिनट रखकर यहां-वहां घुमाकर कुल्ला करने को ऑयल पुलिंग कहते हैं. इससे सड़न और दांतों का पीलापन दूर होता है.
Image credit : pexels.com
लौंग को पीसकर दांतों पर रखने पर सड़न कम होती है. इससे दर्द भी कम होने लगता है. लौंग का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image credit : pexels.com
एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल गुण भी दांतो पर अच्छा असर दिखाते हैं. इसे दांतों पर कुछ देर मलें और फिर धोकर हटा लें.
Image credit : pexels.com
ताजे अमरूद के पत्ते चबाने पर दांतों की सड़न कम होने में असर नजर आ सकता है. अमरूद के पत्तों के पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं.
Image credit : pexels.com
हल्दी और पानी को एकसाथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को ब्रश में लगाकर दांतो पर मलें. दांतों का पीलापन और कैविटी कम होते हैं.
Image credit : pexels.com
स्ट्रॉबेरीज के प्राकृतिक गुण दांतों के पीलेपन को दूर करते हैं. सड़न होने पर भी स्ट्रॉबेरीज पीसकर दांतों पर मलने से फायदा मिलता है.
सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम
Click Here