ऑफ शोल्डर ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने पोस्ट की तस्वीरें, फैंस ने कहा- बी-टाउन की नई फैशनिस्टा

@Instagram/janhvikapoor

लगता है बॉलीवुड को अपनी नई फैशन क्वीन मिल गई है. ऐसा हम नहीं नहीं बल्कि जान्हवी कपूर के फैंस का कह रहे हैं.

@Instagram/janhvikapoor

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

@Instagram/janhvikapoor

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक काफी कमाल का लग रहा है. वहीं उनके फैंस भी उनकी इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं. 

@Instagram/janhvikapoor

ब्लैक-सिल्वर मैटेलिक ऑफ शोल्डर ड्रेस में जान्हवी कपूर स्टनिंग लग रही हैं. उनका ये लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

@Instagram/janhvikapoor

अपने इस ऑफ शोल्डर गाउन को एक्ट्रेस ने सिल्वर दुपट्टा के साथ लेयर किया था, जो काफी इम्प्रेसिव है. 

@Instagram/janhvikapoor

वहीं जान्हवी ने अपने इस पूरे लुक को हैवी नेकलेस, मांग टीका और बैंगल्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था.

@Instagram/janhvikapoor

उन्होंने अपने इस लुक के लिए न्यूट्रल मेकअप का ऑप्शन चुना था, वहीं उनके खुले बाल उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे. 

@Instagram/janhvikapoor

इससे पहले एक्ट्रेस जान्हवी को व्हाइट कलर के लहंगा सेट में देखा गया था, जिसमें वह किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. 

@Instagram/janhvikapoor

Skin Care Diet: बेदाग, हेल्दी और खूबसूरत स्किन पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

Image credit: iStock
click here