सिर के बालों का झड़ना रोक देता है ये तेल
Story created by Renu Chouhan
15/09/2025 बालों को झड़ता देखना किसे पसंद नहीं, इसीलिए आज आपको एक मैजिकल तेल के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Unsplash
ये तेल बेहद सस्ता है और हर घर में आसानी में उपलब्ध होता है.
Image Credit: MetaAI
बस गलती लोग इसे सही तरीके से लगाने में कर जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
ये है नारियल का तेल.
Image Credit: Unsplash
बालों को झड़ने से रोकने के लिए इसे आपको सादा नहीं लगाना है.
Image Credit: Unsplash
बल्कि इसमें कुछ करी पत्ते भूनकर, फिर उस तेल से सिर की मालिश करनी है.
Image Credit: Unsplash
4 चम्मच नारियल के तेल में 2 डंडी करी पत्ता डालकर पका लें.
Image Credit: Unsplash
फिर इस तेल को छानकर जड़ों में अच्छे से हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं.
Image Credit: Unsplash
ये कॉम्बो हेयर फॉल कम करता है और नए बाल उगने में मदद करता है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here