@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Pexels

इन फलों का जूस पीने पर निखरेगा चेहरा 

त्वचा निखारने के लिए पपीते का जूस पिया जा सकता है. यह जूस पेट को भी साफ रखता है और सेहत बेहतर बनाने में असरदार है. 

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

संतरे का जूस विटामिन सी से भरपूर होता है और ड्राई स्किन को मुलायम बना देता है. इससे त्वचा की कसावट बनी रहती है. 

एक अनार और सौ बीमार नहीं बल्कि एक अनार और सुंदरता अपार कहिए. अनार का जूस स्किन को ग्लोइंग बनाता है. 

Image Credit: Pexels

सेब का जूस कोलाजन बूस्ट करता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को झुर्रियों और फाइन लाइंस से दूर रखते हैं. 

Image Credit: Pexels

अंगूर का जूस भी स्किन के लिए अच्छा है. इससे त्वचा को विटामिन ए और विटामिन सी मिलता है. यह स्किन को निखार देता है. 

Image Credit: Pexels

बालों की कायापलट कर देता है चावल का पानी 

click here Image Credit: istock