Byline: Ruchi Pant
14/10/25
दिवाली में बेसन और गुलाब जल से बनाएं इंस्टेंट फेसपैक
Image credit: Unsplash
दीवाली के समय आपका चेहरा चमकदार दिखे इसके लिए आप चेहरे पर बेसन और गुलाब जल का फेसपैक लगा सकते हैं .
Image credit: Unsplash
एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच गुलाब जल और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं.
Image credit: Unsplash
इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें.
Image credit: Pexels
फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें, त्वचा एकदम साफ और मुलायम लगेगी.
Image credit: Unsplash
यह फेसपैक टैनिंग हटाने और स्किन को नैचुरल ग्लो देने में मदद करता है.
Image credit: Unsplash
यह फेस पैक पूरी तरह नेचुरल है, जिससे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here