Byline: Ruchi Pant
                            
            
                            
                            
            
                            27/05/25
                            
            
                            पपीते और दूध से बनाएं दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम करने वाला फेस पैक
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                             पके हुए पपीते को मैश करके उसमें एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            यह फेसपैक चेहरे की डेड स्किन को हटाने में बेहद असरदार होता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                             दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को मुलायम और टोन करता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Pexels
                            
            
                            पपीते में एंजाइम्स होते हैं जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            यह फेसपैक दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                             हफ्ते में दो बार लगाने से त्वचा में नैचुरल चमक आने लगती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                             इसे 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर हल्के हाथों से थपथपाएं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                             इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
                            
            
                             बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 
                            
            
                            आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
                            
          
         
                                   
                                         Click Here