बच्चों को खिलाएं यह लाल पराठा, हाइट बढ़ेगी और दिमाग होगा तेज 

Image credit: istock

 बीटरूट के और भी कई फायदे हैं. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हैं जो बच्चों की हाइट बढ़ाने और दिमाग तेज करने में मदद करता है. 

Image credit: unsplash

सबसे पहले एक बीटरूट को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें. ध्यान रखें आपका आटा इसी बीटरूट के जूस की मदद से गुंथेगा. 

Image credit: unsplash

इसके बाद पराठे के लिए आटा तैयार कर लें. इसके लिए अपने अंदाज से गेहूं का आटा लें और उसमें थोड़ा अजवाइन, हींग, दो चम्मच घी और स्वादानुसार नमक डाल लें. 

Image credit: unsplash

अब आटे में बीटरूट के जूस को अंदाज से डालकर उसे गूंथ लें. गूंथने के बाद आटे को कुछ देर के लिए छोड़ दें, जिससे वह फूल जाए. 

Image credit: unsplash

अब इसे अपने हिसाब से बेलकर गर्म किए तवे पर सेंके. दोनों तरफ से पराठे को घी लगाकर अच्छी तरह से सेंक लें.

Image credit: unsplash

इस पराठे को आप सादा भी सर्व कर सकते हैं. या अपने बच्चे की पसंद के अनुसार टोमैटो सॉस, दही, चटनी, किसी के साथ भी परोस सकते हैं. 

Image credit: unsplash

यह लाल फूल बालों को बना देगा काला और चमकदार

Click Here