Image credit : pexels.com
कड़कड़ाती ठंड में स्किन की ड्राईनेस दूर करेगा चुकंदर का जूस
Image credit : pexels.com
चुकंदर क्रीम बनाने का तरीका - इसके लिए आप 1 छिला हुआ चुकंदर, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 विटामिन ई कैप्सूल, 1/2 चम्मच बादाम का तेल चाहिए.
Image credit : pexels.com
अब एक कटोरी में एलोवेरा जेल, बादाम तेल और विटामिन ई कैप्सूल को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए.
इसको तब तक मिक्स करिए जब तक कि इसका टेक्सचर सफेद न हो जाए.
Image credit : pexels.com
अब आप इसमें 4 से 5 चम्मच चुकंदर का जूस डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अब आप इनको एक डिब्बी में स्टोर कर लीजिए.
Image credit : pexels.com
अब आप इसको 10 से 15 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं. इसको आप हर दिन सर्दियों में चेहरे पर अप्लाई करिए. इससे फेस पर पिंक ग्लो आएगा.
सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम
Click Here