नल पर जमे जिद्दी सफेद दाग हटाने के 5 आसान तरीके
Story created by Renu Chouhan
15/10/2025 घरों में आने वाले हार्ड वाटर से बाथरूम और किचन में मौजूद हर चीज़ पर सफेद दाग लग जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
आज बताते हैं कि सिर्फ घर में मौजूद चीज़ों से इन दागों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
1. नींबू - कटे नींबू को 2 से 4 मिनट तक नल पर रगड़ें, इससे पहले जैसी चमक वापस आ जाएगी.
Image Credit: Unsplash
2. सिरका - गुनगुने पानी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका मिलाएं और ब्रश की मदद से नल को रगड़ें.
Image Credit: Unsplash
3. बेकिंग सोडा - सिरका और बेकिंग सोडा को मिलाएं, फिर दाग वाली जगहों पर इसे लगा दें.
Image Credit: Unsplash
4. टूथपेस्ट - सफेद टूथपेस्ट को ब्रश से दागों पर रगड़ने से वो साफ हो जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
5. माइक्रोफाइबर - सफेद दाग ज्यादा न लगें इसीलिए पानी लगी हर चीज़ को माइक्रोफाइबर से साफ करते रहें.
Image Credit: Unsplash
नोट - इस चीज़े से सफाई हमेशा अपनी उंगलियों की जूलरी निकालकर करें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
टाइट जूतों को ढीला करने के 5 आसान तरीके
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here