Byline: Ruchi Pant

22/01/26

बसंत पंचमी पर बच्चों को क्यों करानी चाहिए पढ़ाई की शुरुआत?

Image credit: Unsplash

बसंत पंचमी को विद्या आरंभ का सबसे शुभ दिन माना जाता है.

Image credit: Pexels

इस दिन बच्चो पर माँ सरस्वती की विशेष कृपा मानी जाती है.

Image credit: Unsplash

बसंत पंचमी पर शुरू की गई शिक्षा लंबे समय तक फलदायी मानी जाती है.

Image credit: Pexels

इस दिन बच्चे जल्दी सीखने और समझने की क्षमता विकसित करते हैं.

Image credit: Unsplash

मां सरस्वती को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है.

Image credit: Unsplash

इसी दिन अक्षर अभ्यास कराने की परंपरा प्रचलित है.

Image credit: Unsplash

पढ़ाई की शुरुआत से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है.

Image credit: Unsplash

इसलिए माता पिता इस दिन शिक्षा आरंभ कराते हैं.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here