@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash

इस तरह घर से भाग जाएंगी चींटियां 

नींबू के रस में तीन गुना पानी मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भर लें. चींटियों पर इस पानी को छिड़कें. चींटियां भाग जाएंगी और फिर नजर नहीं आएंगी. 

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

नमक को भी चींटी पर छिड़का जा सकता है. नमक का पानी चींटियों पर स्प्रे करने पर सारी चींटियां एक-एक कर मर जाती हैं. 

काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और इस पानी को चींटियों पर छिड़क दें. एक भी चींटी जिंदा घूमती नजर नहीं आएगी. 

Image Credit: Pexels

सफेद सिरका यानी वाइट विनेगर चींटियों को मारने में तेजी से असर दिखाता है. इससे चींटियां मौके पर ही मर जाती हैं. 

Image Credit: Pexels

कॉफी के इस्तेमाल से भी चींटियों को भगाया जा सकता है. चींटियों के ऊपर कॉफी का पानी डाल दें. चींटियां फिर नहीं आएंगी. 

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नहीं पीना काढ़ा तो पी लीजिए यह जूस

click here Image Credit: Pexels