दांतों की हर समस्या का इलाज है फिटकरी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
Story created by Renu Chouhan
06/2/2025 आप दांतों के पीलेपन से परेशान हैं या असहनीय झनझनाहट से, या फिर दांतों में खून आने की समस्या से...
Image Credit: Unsplash
आपकी हर समस्या का इलाज है फिटकरी, बस आपको सही तरीके से इसे इस्तेमाल करना आना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आपको बता रहे हैं कि दांतों की अलग-अलग परेशानियों के लिए फिटकरी का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. दांतों से खून आना - अगर आपके दांतों से खून आता है, ब्रश करते हुए या फिर कुल्ला करते हुए...तो आपको चुटकीभर फिटकरी गर्म पानी में उतने ही सेंधा नमक के साथ मिलाकर कुल्ला करना है.
आप ये कुल्ला दिन में दो ही करें, और हफ्ते भर रोज़ाना करें.
Image Credit: Unsplash
2. कैविटी के लिए - दांतों में सड़न या पीलेपन से परेशान है, तो इसके लिए चुटकीभर फिटकरी में उतनी ही हल्दी गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें.
Image Credit: Unsplash
इसे भी दिन में 1 बार करें, और कुछ दिनों तक लगातार करें.
Image Credit: Unsplash
3. झनझनाहट के लिए - अगर आपके दांतों में ठंडे-गरम से झनझनाहट होती है, तो आप चुटकीभर फिटकरी को एक कप पानी में डालकर उससे कुल्ला करें.
Image Credit: Unsplash
4. सांसों की बदबू - अगर आप जरा सी फिटकरी को गुनगुने पानी में डालकर कुल्ला करते हैं तो आपको सांसों की बदबू से भी राहत मिल जाएगी.
Image Credit: Unsplash
नोट - ये घरेलू उपाय असरदार जरूर होते हैं, लेकिन परेशानी ज्यादा हो तो आपको डेंटिस्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
वैजाइना में क्यों होता है गीलापन?
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here