ये हेयर मास्क बालों का झड़ना रोके और बनाए शाइनी

Story created by Renu Chouhan

04/2/2025

बालों को बचाने के लिए हम सब कुछ करने को तैयार हैं, इसीलिए आपको आज एक और हेयर मास्क बता रहे हैं.

Image Credit:  Unsplash

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए आंवला और एलोवेरा जैल.

Image Credit:  Unsplash

दोनों ही फ्रेश लें और इसे बराबर मात्रा में मिलाएं. आंवला का जूस बनाने के लिए इसे काटकर मिक्सर में चलाएं और फिर छान लें.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, फ्रेश एलोवेरा जैल को पौधे से लें और उसका जैल निकाल लें. अगर नहीं है तो आप मार्केट वाला भी ले सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इस मास्क में 2 छोटे चम्मच नारियल का तेल भी डाल लें. और अगर डैंड्रफ है आधा नींबू का रस भी डाल सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

अब इसे साफ बालों यानी बिना तेल वाले बालों पर लगाएं. इसके बाद गरम पानी में टॉवल को भिगोकर फिर निचोड़े और अपने सिर पर लगा लें.

Image Credit:  Unsplash

ये हॉट टॉवल इस हेयर मास्क को स्कैल्प में अच्छे से अबजॉर्ब करने में मदद करेगा.

Image Credit:  Unsplash

फिर 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. आप देखेंगे आपके बाल पहले से ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी हो चुके हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here