Byline: Ruchi Pant

30/06/25

ये नुस्खे अपनाएं और हमेशा जवां दिखें

Image credit: Unsplash

रोज़ सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना नींबू पानी पीने से स्किन में गजब का ग्लो आता है.

Image credit: Unsplash

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर हल्की मसाज करने से त्वचा में कसावट और निखार बना रहता है.

Image credit: Unsplash

बादाम और अखरोट रोज़ खाने से त्वचा को जरूरी फैटी एसिड मिलते हैं जिससे आप जवान दिखते हैं.

Image credit: Pexels

रोज़ाना कम से कम दस गिलास पानी पीने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और झुर्रियां दूर रहती हैं.

Image credit: Unsplash

हफ़्ते में तीन दिन दही और हल्दी का फेसपैक लगाने से चेहरा हमेशा तरोताज़ा दिखता है.

Image credit: Unsplash

गहरी नींद लेना बेहद ज़रूरी है क्योंकि इससे त्वचा रिपेयर होती है और उम्र कम नजर आती है.

Image credit: Unsplash

हमेशा खुश रहें और स्ट्रेस कम रखें क्योंकि मुस्कान से उम्र का असर चेहरे पर कम पड़ता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here