Image credit : istock

आंखों के नीचे पड़े काले धब्बे दूर करेंगी ये 7 चीजें 

Image credit : pexels.com

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आलू के रस को रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. 10-15 मिनट बाद धोकर हटा लें. 

Image credit : pexels.com

टमाटर के रस का असर भी डार्क सर्कल्स दूर करने में कमाल का दिखता है. टमाटर के रस को 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. त्वचा को नमी भी मिलती है.

Image credit : pexels.com

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए हल्दी और दूध को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इस पेस्ट से काले घेरे हल्के पड़ने लगते हैं. 

Image credit : pexels.com

बादाम के तेल को भी डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. डार्क सर्कल्स हल्के भी होंगे और साथ ही स्किन को नमी भी मिलती है. 

Image credit : pexels.com

गुलाबजल को रोजाना आंखों के नीचे लगाने पर भी डार्क सर्कल्स की दिक्कत कम होती है. गुलाबजल में खीरे का रस मिलाकर लगा सकते हैं. 

Image credit : pexels.com

ठंडे कच्चे दूध का असर भी डार्क सर्कल्स पर अच्छा दिखता है. कच्चे दूध को आंखो के नीचे लगाने पर सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. 

Image credit : pexels.com

गर्म पानी में ग्रीन टी बैग्स को रखें और फिर इन्हें ठंडा करें. ठंडे ग्रीन टी बैग्स से डार्क सर्कल्स कम होने लगते हैं. 

सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम

Click Here