Background Image
NDTV India
@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

वजन घटाने के लिए 7 हेल्दी स्नैक्स

Image Credit: Pexels
Background Image

1. मखाना (फॉक्स नट्स): मखाना कम कैलोरी और हाई फाइबर से भरपूर होता है. इसे हल्का-सा भूनकर खाएं, यह भूख को शांत करता है और वजन कम करने में मदद करता है.

Image Credit: Unsplash 
Background Image

2. ग्रीक योगर्ट और फल: ग्रीक योगर्ट प्रोटीन से भरपूर होता है. इसमें ताजे फल मिलाकर खाएं, यह स्वादिष्ट और पौष्टिक स्नैक वजन घटाने के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: Unsplash 
Background Image

3. मूंगफली चाट: उबली हुई मूंगफली में नींबू, टमाटर और धनिया डालकर तैयार चाट न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि प्रोटीन से भरपूर होती है.

Image Credit: Unsplash

4. ओट्स और नट्स बार: घर पर बनी ओट्स और नट्स की बार एक हेल्दी और एनर्जेटिक स्नैक है. यह आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता.

Image Credit: Unsplash

5. भुना हुआ चना: भुने हुए चने प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं. यह हल्का और सेहतमंद स्नैक वजन घटाने के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Image Credit: Indianveggiedelight

6. एवोकाडो टोस्ट: होल व्हीट ब्रेड पर एवोकाडो का पेस्ट लगाकर खाएं. यह पौष्टिकता के साथ-साथ वजन घटाने के लिए हेल्दी स्नैक का अच्छा विकल्प है.

Image Credit: Pexels

7. सब्जियों का सलाद: खीरा, गाजर, टमाटर और शिमला मिर्च का ताजा सलाद तैयार करें. इसमें नींबू और काला नमक डालकर खाएं, यह हल्का और पौष्टिक होता है.

Image Credit: Unsplash
NDTV India

और देखें

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

click here