@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 7 हेल्दी ड्रिंक्स
Image Credit: Pexels
हल्दी वाला दूध (गोल्डन मिल्क):हल्दी से भरपूर यह पेय एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ इम्युनिटी को मजबूत करता है.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
अदरक की चाय: अदरक वाली चाय संक्रमण से लड़ने और सूजन कम करने में मदद करती है. शहद मिलाने से यह और अधिक फायदेमंद हो जाती है.
आंवले का जूसविटामिन सी से भरपूर आंवला जूस सर्दियों में इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखता है और शरीर को ताजगी देता है.
Image Credit: Pexels
तुलसी की चायतुलसी के पत्तों से बनी यह चाय बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के लिए जानी जाती है.
Image Credit: Pexels
दालचीनी और शहद का पानी: दालचीनी के एंटीमाइक्रोबियल गुण और शहद का गले को आराम देने वाला प्रभाव इसे सर्दियों के लिए आदर्श पेय बनाते हैं.
Image Credit: Pexels
गर्म नींबू पानी और शहदनींबू से विटामिन सी और शहद के हीलिंग गुण इस पेय को इम्युनिटी बूस्टर बनाते हैं.
Image Credit: Pexels
मसाला चायलौंग, इलायची और काली मिर्च जैसे मसालों से बनी चाय सर्दियों में शरीर को गर्म और इम्युनिटी को मजबूत रखती है.
Image Credit: Pexels
सर्दियों में ये पेय न केवल इम्युनिटी को मजबूत करते हैं, बल्कि शरीर को गर्मी और ताजगी प्रदान करते हैं, जिससे आप स्वस्थ और सक्रिय बने रहते हैं.
Image Credit: Pexels
और देखें
हेज़ल नट खाने से होते हैं ये 8 फ़ायदे
click here