Image credit: Pexels
उलझे बालों को मुलायम बना देते हैं ये 7 तेल
Image credit: Pexels
धूप और प्रदूषण के चलते बाल रूखे-सूखे होने लगते हैं. सर्दियों की शुष्क हवा भी बालों को प्रभावित करती है. ऐसे में कुछ तेल बालों की फ्रिजीनेस कम करने में काम आते हैं.
नारियल का तेल बालों के रूखेपन को कम करता है. यह तेल फैटी एसिड्स और विटामिन ए, सी और ई से भरपूर होता है. इससे बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है.
Image credit: Pexels
फ्रिजी बालों पर ऑलिव ऑयल का अच्छा असर दिखता है. इस तेल से बेजान दिखने वाले बालों में भी जान आ जाती है. ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके भी बालों पर लगा सकते हैं.
Image credit: Pexels
कैस्टर ऑयल भी ऐसा ही एक तेल है जो बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. इस तेल से बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है जो डैमेज को दूर रखती है.
Image credit: Pexels
दादी-नानी भी अपने समय में सरसो का तेल लगाया करती थीं. इस तेल से बालों की फ्रिजीनेस और रूखापन कम होता है और बालों पर चमक भी नजर आती है.
Image credit: Unsplash
बालों के लिए बादाम का तेल भी बेहद फायदेमंद होता है. बादाम के तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है. इस तेल को लगाने पर बालों को नमी मिलती है.
Image credit: Pexels
जोजोबा ऑयल भी बालों पर लगाया जा सकता है. इससे स्कैल्प को पोषण मिलता है और बाल ग्रीसी भी नहीं होते हैं. जोजोबा तेल को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं.
Image credit: Pexels
तिल का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है. रूखे-सूखे और बेजान बालों को नमी देने के लिए इस तेल को लगा सकते हैं. यह हर हेयर टाइप के लिए अच्छा है.
Image credit: Pexels
इस तरह रखेंगे अचार तो नहीं लगेगी फफूंद
Image credit: Unsplash
Click Here