@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant कपड़ों से दाग हटाने के 7 आसान तरीके
Image Credit: Pexels
कपड़ों पर दाग वाली जगह पर नींबू का रस डालें और नमक छिड़कें. इसे कुछ देर छोड़कर ठंडे पानी से धो लें.
Image Credit: Unsplash
सिरका और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.
Image Credit: Unsplash
दाग पर टूथपेस्ट लगाकर हल्के ब्रश से रगड़ें. यह खासतौर पर इंक या हल्के दागों को हटाने में प्रभावी है.
Image Credit: Pixabay
सफेद कपड़ों पर दाग हटाने के लिए हल्के ब्लीच का उपयोग करें. इसे पानी में कुछ देर भिगोएं और फिर धो लें.
Image Credit: Pixabay
खून या चाय जैसे दागों के लिए ठंडे पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. गर्म पानी का उपयोग दाग को और गहरा बना सकता है.
Image Credit: Pixabay
चिकनाई वाले दागों के लिए शैंपू या लिक्विड सोप लगाएं. इसे कुछ देर छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
Image Credit: Pixabay
तुरंत दाग हटाने के लिए हमेशा स्पॉट रिमूवर पेन अपने पास रखें. यह यात्रा या ऑफिस में तुरंत मददगार होता है.
Image Credit: Pixabay
और देखें
नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?
click here