Image credit : pexels.com

बाहर निकला पेट अंदर कर देती हैं ये 7 गर्म ड्रिंक्स 

Image credit : pexels.com

बैली फैट कम करने के लिए ब्लैक टी पीना शुरू कर सकते हैं. ब्लैक टी पीकर हल्की-फुल्की एक्सरसाइज कर ली जाए तो तेजी से फैट बर्न होने लगता है. 

Image credit : pexels.com

ग्रीन टी का असर भी फैट बर्न करने में तेजी से नजर आता है. वजन कम करने के लिए रोजाना सुबह-शाम खाली पेट ग्रीन टी पी सकते हैं. लेकिन, जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी पीने से परहेज करें. 

Image credit : pexels.com

हल्दी और अदरक की चाय भी वजन घटाने में असरदार है. पानी में अदरक और कच्ची हल्दी को पीसकर डालें और उबालकर इस चाय को पी लें. 

Image credit : pexels.com

तुलसी की चाय भी वजन कम करने के लिए पी जा सकती है. इस चाय को पीने पर शरीर से गंदे टॉक्सिंस निकलते हैं और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है. 

Image credit : pexels.com

नींबू और दालचीनी की चाय भी कुछ कम फायदेमंद नहीं है. इस चाय से शरीर को फाइबर, विटामिन और जरूरी खनिज भी मिलते हैं. 

Image credit : pexels.com

अजवाइन ऐसा मसाला है जिसकी चाय फैट बर्न करने के लिए पी जाती है. एक कप पानी में आधा चम्मच अजवाइन डालकर चाय बनाएं और गर्म-गर्म पिएं. 

Image credit : pexels.com

मेथी की चाय के एंटी-ऑक्सीडेंट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. मेथी के दानों का डिटॉक्स वॉटर भी पिया जा सकता है. 

गर्म पानी से क्यों नहीं धोने चाहिए बाल, यह है बड़ी वजह

Click Here