Created By - Seema Thakur

रहना है टेंशन फ्री तो ये 6 तरीके आएंगे काम 

लें गहरी सांस

जब भी टेंशन फ्री होना हो तो गहरी सांस लेना शुरू कर दें. गहरी सांस लेने या प्राणायाम करने पर भी तनाव और टेंशन कम होने में मदद मिलती है. 

Image credit: Pexels

गाने सुनना

गाने सुनकर भी टेंशन कम हो सकती है. गाने सुनकर मूड अच्छा हो जाता है और चिंता से ध्यान हट जाता है सो अलग. 

Image credit: Pexels

धूप लेना

कई बार जब बहुत टेंशन महसूस हो और मूड खराब हो तो हल्की धूप लेना अच्छा लगता है. धूप लेने पर मन अच्छा फील होने लगता है. 

Image credit: Pexels

वॉक करना

कुछ देर वॉक की जा सकती है. वॉक करना सेहत और मन-मस्तिष्क दोनों के लिए अच्छा साबित होता है. बाहर नहीं तो घर के अंदर भी वॉक की जा सकती है. 

Image credit: Pexels

शांत रहना

जब बहुत ज्यादा टेंशन होने लगे तो कुछ ना करें बल्कि शांत बैठकर आंखों को बंद करें. इससे घबराहट कम होने में भी सहायता मिलती है. 

Image credit: Pexels

खाने से होगी टेंशन कम

कुछ खाने-पीने की चीजें भी चिंता और तनाव कम करने में असर दिखाती हैं. आप चॉक्लेट खा सकते हैं, ग्रीन टी पी सकते हैं या फिर चुइंगम भी चबाई जा सकती है. 

Image credit: Pexels

और देखें

आम के पत्तों से सेहत को मिलते हैं फायदे 

बरसात में घुंघराले बालों की देखभाल 

सूरजमुखी के बीज खाने के फायदे 

शरीर को मजबूत बनाएगा सूखा मेवा 

Click Here