स्ट्रेस कम करते हैं ये 5 आसान योगासन
Image credit: Pexels
भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर तनाव हो जाता है. ऐसे में तनाव को दूर करने के लिए कुछ योगासन किए जा सकते हैं.
Image credit: Pexels
बिटिलासन को काउ पोज भी कहते हैं. इसे करने पर रीढ़ में लचीलापन आता है और स्ट्रेस कम होने में भी मदद मिलती है.
Image credit: Pexels
उत्तनासन दिमाग को शांत करने वाला योगासन है. इसे करने पर तनाव से मुक्ति मिलती है. फिटनेस के लिए भी यह योगा की जाती है.
Image credit: Pexels
तनाव से मुक्ति पाने के लिए प्राणायाम किया जा सकता है. यह योगासन ध्यानकेंद्रित करने में भी मदद करता है.
Image credit: Pexels
मार्जरी आसन करने पर अपर बॉडी टेंशन कम होती है. इससे तनाव से भी छुटकारा मिलता है और शरीर की लचकता बढ़ती है.
Image credit: Pexels
इन देसी चीजों को खाने पर कम होने लगेगा वजन
Image credit: istock
Click Here