@Instagram/saanandverma 
Image Credit: istock

चेहरे को निखार देते हैं घर पर बने ये 5 स्क्रब 

2 चम्मच ओट्स में एक केला और एक चम्मच दही मिलाएं. बस तैयार है आपका स्क्रब. इस स्क्रब को चेहरे पर डेढ़ मिनट मलने के बाद धोकर हटा लें. 

Image Credit: Pexels

एक चम्मच कॉफी में चीनी और नारियल का तेल मिलाकर भी स्क्रब बनाया जा सकता है. इस स्क्रब से चेहरा निखर जाता है. 

Image Credit: Pexels

2 स्ट्रॉबेरीज लेकर पीसें. इसमें चीनी और नारियल तेल मिलाएं. इस स्क्रब से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. 

Image Credit: Pexels

टमाटर में चीनी मिलाकर भी स्क्रब बनाया जाता है. इस स्क्रब से टैनिंग कम होती है. हफ्ते में एक बार इसे इस्तेमाल करके देखें. 

Image Credit: Pexels

पपीते में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें थोड़ी ब्राउन शुगर भी डालें. इस स्क्रब से चेहरे पर बेदाग ग्लो नजर आता है. 

Image Credit: Pexels

इन चीजों को खाने से नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा कॉलेस्ट्रोल

click here Image Credit: istock