@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant
स्किन ग्लो के लिए 5 हर्ब्स
Image Credit: Unsplash
27/01/25
Image Credit: Pexels
1. हल्दी – हल्दी में करक्यूमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाता है.
यह डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स को भी कम करता है.
Image Credit: Pexels
2. एलोवेरा – एलोवेरा में विटामिन C और E होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ग्लोइंग बनाते हैं.
Image Credit: Pexels
3. गुलाब जल – गुलाब जल स्किन को टोन करता है, रोमछिद्रों को साफ करता है और नैचुरल ग्लो लाता है.
Image Credit: Pexels
4. नीम – नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को एक्ने और इंफेक्शन से बचाते हैं.
Image Credit: Pexels
5. चंदन – चंदन स्किन को ठंडक देता है, सनटैन कम करता है और स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाता है.
Image Credit: Pexels
इन हर्ब्स को अपनाकर आप नैचुरल तरीके से चमकदार और हेल्दी स्किन पा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
और देखें
नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?
click here