Image credit: Istock





दही के साथ ये चीजें खाने पर बिगड़ जाती है तबीयत 

Image credit: Pexels

दूध और दही को साथ खाने से परहेज करना चाहिए. इन दोनों को साथ खाने पर एसिडिटी, ब्लोटिंग और गैस जैसी पेट से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. 

दही और ऑयली फूड्स भी अच्छा कोंबिनेशन नहीं हैं. इनके साथ सेवन से पाचन बिगड़ सकता है. अपच होने पर खाना सही तरह से नहीं पचता है और पेट फूलता है सो अलग.

Image credit: Pexels

मछली और दही को भी साथ ना खाने में ही समझदारी है. मछली और दही दोनों ही प्रोटीन से भरपूर होते हैं जिस चलते इन्हें साथ खाने पर पाचन में गड़बड़ी हो सकती है. 

Image credit: Pexels

दही और आम को साथ खाया जाए तो शरीर में टॉक्सिंस बनने लगते हैं. इससे शरीर में ठंडा-गर्म की स्थिति होने लगती है. इससे रैशेज और एक्ने जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. 

Image credit: Pexels

प्याज और दही का कोंबिनेशन स्किन से जुड़ी दिक्कतों का कारण बनता है. इन्हें साथ खाने पर त्वचा पर रैशेज वगैरह निकल सकते हैं. इसलिए इन्हें साथ नहीं खाना चाहिए. 

Image credit: Pexels

इस तरह रखेंगे अचार तो नहीं लगेगी फफूंद

Image credit: Unsplash

Click Here