Image credit: Pexels

दूध के साथ ये 5 चीजें खाने से करना चाहिए परहेज 


दूध के साथ मछली और किसी भी तरह के मीट को खाने से बचना चाहिए. इससे पाचन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. 

Image credit: Pexels


तरबूज और दूध को भी साथ ना खाया जाना ही समझदारी है. इन दोनों को साथ खाने पर शरीर में टॉक्सिंस बढ़ जाते हैं. 

Image credit: Pexels
Image credit: Pexels

दूध के साथ टमाटर का सेवन भी नहीं करना चाहिए या फिर टमाटर खाने के तुरंत बाद दूध नहीं पीना चाहिए क्योंकि टमाटर एसिडिक होता है. 

Image credit: Pexels

अगर आपने मूली खाई है तो इसके तकरीबन 2 घंटे बाद ही दूध पिएं. मूली खाने के तुरंत बाद दूध पीने पर पेट बिगड़ सकता है. 

Image credit: Pexels

चटपटी और मसालेदार चीजें भी दूध के साथ नहीं खानी चाहिए. इनसे एसिडिटी हो सकती है और पेट में गड़बड़ी हो जाती है. 

और देखें

कमजोर हड्डियों के लिए महिलाएं खा सकती हैं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें

ndtv.in/lifestyle