इन तरीकों से घर बैठे जान सकते हैं PF बैलेंस

Story created by Vivek Rastogi

Image Credit: iStock

अक्सर नौकरीपेशा लोग जानना चाहते हैं, मेरे PF खाते में कितनी रकम जमा है, लेकिन एक वक्त था, जब यह काम काफ़ी मुश्किल हुआ करता था.


Image Credit: Vivek Rastogi

लेकिन अब आप आसानी से घर बैठे कई तरीकों से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं, और मिनटों में जान सकते हैं अपने खाते का बैलेंस.


Image Credit: iStock

पहला तरीका है, वेबसाइट, सो, इसके लिए EPFO की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं.

Image Credit: iStock

इसके बाद 'For Employees' > 'Services' > 'Know your EPF Account Balance' विकल्प चुनें.

Image Credit: iStock

अब अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें, और आपको आपका PF बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

Image Credit: iStock

इसके अलावा, आप मिस्ड कॉल के ज़रिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसमें UAN नंबर की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

Image Credit: iStock

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें, और फिर आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका PF बैलेंस दिख जाएगा.

Image Credit: iStock

वैसे, अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN ENG टाइप कर SMS भेजेंगे, तो भी वापसी SMS में आपका बैलेंस मिल जाएगा.

Image Credit: iStock

इसके अलावा, आप नज़दीकी EPFO ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं, जहां आपको UAN नंबर और पहचान प्रमाण देना होगा.

Image Credit: Vivek Rastogi

इन्कम टैक्स बचाने के
Top 10 Tips

इस तरह की अन्य ख़बरें

Click Here