चंदू चैंपियन दर्शक ही नहीं सेलेब्स के दिलों पर भी कर रहा राज, कैटरीना-विक्की ने किया रिव्यू

Story By Rosy Panwar

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म चंदू चैंपियन की चर्चा हर तरफ है. 



फिल्म में कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस को केवल दर्शक ही नहीं सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं. 


शबाना आजमी ने कार्तिक आर्यन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की. 


कटरीना कैफ ने लिखा, कबीर... फिल्म बहुत पसंद आई, आप एक बहुत ही खूबसूरत स्टोरी टेलर हैं, आपने एक इंस्पायर करने वाली प्रेरक कहानी में जान फूंकी है, यह कहानी देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गई और आपने कितनी खूबसूरती से यह फिल्म बनाई है और कार्तिक आर्यन और सभी कास्ट ने इतना आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी है कबीर खान.


विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा,  फिल्म देखकर बहुत मजा आया! कमाल की कहानी है कबीर खान सर. यह इमोशनल करती है, इंस्पायर करती है, एंटरटेन करती है! शानदार काम कार्तिक आर्यन चमकते रहो भाई.


विद्या बालन ने चंदू चैंपियन की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी टीम और कार्तिक आर्यन की तारीफ की. 


जावेद अख्तर ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. 


पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी कार्तिक आर्यन और कबीर खान के साथ फोटो शेयर करते हुए तारीफ की.


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो चंदू चैंपियन ने 35.25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है.

और देखें

पांच एक्ट्रेस जो कहलाईं नेशनल क्रश

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती

Click Here